दोस्तों बूंदी के लड्डू भारत की सबसे प्रसिद्धमिठाइयों मे से एक है | यह स्वाद में बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं | इस घर पर बनाना बहुत ही ज्यादा आसानहै | आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर पर बड़े ही आसानी से स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू घर पर कैसे बनाएं |

बूंदी के लड्डू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
- बेसन
- इलायची पाउडर
- चीनी
- काजू बादाम पिस्ता
- पानी
- केसर
- किशमिश
लड्डू बनाने की विधि :-
1. बूंदी का घोल तैयार करना:बेसन को छानकर एक बर्तन में लें।उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पतला घोल बनाएं, बिना गुठलियों के।घोल न ज्यादा पतला हो न ज्यादा गाढ़ा। पकोड़े जैसा घोल होना चाहिए।चाहें तो इसमें खाने का पीला रंग मिला सकते हैं।2. बूंदी तलना:एक कड़ाही में घी या तेल गरम करें।बूंदी बनाने के लिए झरना (बूंदी छलनी) लें।झरने को कड़ाही के ऊपर रखें और उसमें थोड़ा घोल डालकर हल्के हाथों से फैलाएं, ताकि छोटी-छोटी बूंदी तेल में गिरें।बूंदी को मध्यम आंच पर तलें और हल्का कुरकुरा होते ही निकाल लें।सारी बूंदी इसी तरह तल लें।3. चाशनी बनाना:एक भगोने में चीनी और 1 कप पानी डालें।इसे मध्यम आंच पर पकाएं जब तक 1 तार की चाशनी बन जाए।चाशनी बनने पर उसमें इलायची पाउडर और केसर डालें।4. बूंदी को चाशनी में डालना:तली हुई बूंदी को गरम चाशनी में डालें और अच्छे से मिला लें ताकि चाशनी बूंदी में अच्छे से समा जाए।इसमें कटे हुए मेवे भी मिला दें।5. लड्डू बनाना:जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए और हाथ लगाने लायक गरम हो, तब हाथ से लड्डू बना लें।लड्डू बनाने में मुश्किल हो तो हाथ में
