आईए दोस्तों जानते हैं कि अपने घर पर स्वादिष्ट वेज कबाब कैसेबनाएं ?

दोस्तों वेज कबाब बनाना बहुत ही ज्यादा आसानहै | इसे बनाने के लिए हमें कुछ खास चीजों की आवश्यकता नहीं होती इसे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री अक्सर हमारे घर पर मिल जाती है | इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है | यह बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आती है | आज हम आपको बताएंगे कि अपने घर पर बड़े ही आसानी से स्वादिष्ट वेज कबाब कैसे बनाएं|

वेज कबाब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :-

  • उबले हुएआलू
  • गाजर बारीक कटी हुई
  • अदरक लहसुन कापेस्ट
  • हरी मिर्च बारीककटी हुई
  • धनिया बारीक कटा हुआ
  • प्याज
  • लाल मिर्च पाउडर
  • धनियापाउडर
  • गरम मसाला
  • नमक स्वाद के अनुसार
  • हरिमटर

वेज कबाब बनाने की विधि :-

मिक्स सब्ज़ियाँ (गाजर, मटर, बीन्स, शिमला मिर्च) को उबालें और पानी निचोड़कर बारीक मैश कर लें।उबले हुए आलू भी मैश कर लें।🔹 Step 2: मिश्रण तैयार करेंएक बड़े बर्तन में – मैश की हुई सब्ज़ियाँ + आलू + अदरक-लहसुन पेस्ट + हरी मिर्च + हरा धनिया डालें।सारे मसाले डालें: लाल मिर्च, गरम मसाला, धनिया पाउडर, चाट मसाला, नमक।नींबू का रस डालें।अब इसमें ब्रेड क्रम्ब्स और भुना बेसन डालकर अच्छे से मिक्स करें।👉 (अगर मिश्रण गीला लगे, तो और ब्रेड क्रम्ब्स डालें।)🔹 Step 3: कबाब बनाएंमिश्रण से छोटे-छोटे ओवल या राउंड शेप के कबाब बना लें।चाहें तो उन्हें सीख (skewers) में लगाकर सीधा शेप दे सकते हैं।🔹 Step 4: पकाना (Cooking Options)🔸 तवा फ्राय (Tawa Fry):नॉनस्टिक तवे पर थोड़ा सा तेल गर्म करें।कबाब को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें।🔸 बेक करना:180°C पर प्रीहीट ओवन में 15-20 मिनट बेक करें।🔸 एयर फ्रायर में:180°C पर 10-12 मिनट, बीच में एक बार पलटें।—🥗 सर्विंग आइडियाज़:हरी चटनी और दही या इमली की चटनी के साथ परोसें।प्याज के लच्छों और नींबू के साथ सर्व करें।—

तो दोस्तों आप भी इस वधि का उपयोग करके बड़े ही आसानी से वेज कबाब बना सकते हैं | और इसका आनंद उठा सकते हैं |

Leave a Comment